Does it Possible To Convert Windows into Mac Really?

Convert Windows into Mac

अगर आप से कोई पूछे की Windows 10 Ko Apple MacBook Kaise Banaye? तो आपको लगेगा क्या पूछ रहा है. But अगर आप से कोई ये पूछे की Android ko Windows kaise banaye? तो आप तुरंत उसको जवाब देंगे. की आप Play Store से कोई Launcher Download कर लो उसके बाद हो जायेगा आपका Android विंडोज की तरह. ठीक Android की तरह हम Windows 10 को Customize करके Apple MacBook की तरह बना सकते है. इसके लिए Mac OS Install करने का जरुरत नहीं है आप Windows 10 OS Customize करके MacBook OS X जैसा बना सकते है. यहाँ पर यही बताया गया है की Windows 10 Ko Apple MacBook Kaise Banaye . तो चलिए देखते है.

RK Launcher:

जिस तरह से Android के लिए Windows, Mac, iOS Launcher होते है. ठीक उसी तरह RK Launcher Windows PC के लिए एक Mac Launcher है. यह Windows 7,8, 10 OS का लुक बिलकुल Macbook जैसा बना देता है. RK Launcher के द्वारा केवल Home Screen ही नहीं बल्कि पूरे icon, Setting को भी Customize करके Mac OS X जैसा बना देता है.
RK Launcher से आपके PC के Performance, Speed, पर effect नहीं पड़ता है. यह केवल आपके PC का Interface Change करता है. जिससे PC का Look और दुसरे Windows PC से अलग हो जाता है. जिस तरह आप Android Phone में तरह-तरह एक Attractive Launcher Install करके उसे और Attractive बनाते है ठीक उसी तरह RK लांचर भी PC को Attractive बनता है.
RK Laucnger
image source:softpedia.com

Windows 10 Ko Apple MacBook Kaise Banaye (विंडोज को मैकबुक जैसे कैसे बनाये)?

Windows के Installation Process के बारे में सभी को पता है. जब आपको Windows में कोई Software Install करना होता है तो बस आप Next….Next करते जाते है. फिर अगर आपको नहीं पता है कैसे Install करना है तो आप इस देखे.

स्टेप 1.

सबसे पहले आप RK Launcher Software Download करे. और उसके बाद उसे WinRAR से Extract करे.

स्टेप 2:

Download और Extract करने के बाद आप उसे RUN करे. चुकी RK Launcher एक Gadget App है इसलिए यह install होने की वजह सीधे RUN करेगा और आपका Windows 10 PC MacBook में Change हो जायेगा. अगर आप फिर से अपने PC को Windows जैसा बनाना चाहते है तो आप Task Manager में जाकर RK Launcher task end कर दे.
windows 10 mac os
  • Top 7 PC Screenshot Tricks 
  • Best Camera Live Editing Software for Windows 
  • DOS Laptop Vs Windows Laptop?
दोस्तों, यहाँ पर  Windows 10 Ko Apple MacBook Kaise Banaye? इसके बारे में बताया गया है. अगर आप अपने Windows PC को Apple MacBook जैसा बनाना चाहते है तो आप RK launcher Download कर सकते है. जिस तरह Mobile में Android OS Customize करना बहुत आसान है उसी तरह PC में Windows OS Customize करना बहुत आसान है. RK Launcher का सबसे अच्छी बात ये है इससे आपके PC के Performance पर कोई effect नहीं पड़ता है. इस तरह एक और software है RocketDock इसे भी आप RK Launcher की तरह use कर सकते है. यह पोस्ट आपको पसंद आया हो तो आप इसे LIKE & SHARE जरुर करे. अगर आपके पास कोई सवाल या सुझाव हो तो आप Comment जरुर करे.

Comments

    1. Post
      Author
    1. Post
      Author
    1. Post
      Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *