आज के समय में Smartphones केवल Video call, WhatsApp chat और internet के लिए नहीं है. Smartphones अब किसी computer से कम नहीं होता है. इसमें ऐसे-ऐसे features होते है जो दांतो तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर देते है. आज मैंने यहाँ पर ऐसे top 5 powerful phones के बारे में बताने वाला हूँ जो की सभी benchmark test को pass करते हुए top पर आये है.
Phones में हमें computer जैसा high performance feature मिलता है, LED TV जैसा high resolution video quality मिलता है और Digital camera जैसा बेहतर camera feature मिलता हैं. मतलब आपको जो features इन तीन product में अलग-अलग देखने को मिलेंगे वो आपको केवल एक top smartphone में देखने को मिल जायेंगे। ऐसे में अगर आप 2022 में एक best performance phone खरीदना चाहते है जिसमे
- Best Processor लगा होगा
- बेहतर Camera दिया हो
- अच्छा RAM & Display दिया हो
List Of Top Android Phones 2022:
Phone के इतने brands है लेकिन फिर market में सबसे top पर कुछ smartphone brands top पर होते है क्योकि उनके performance, features और user review सबसे बेहतर होते है. आज हम ऐसे ही कुछ top brand phones के बारे में बात करने वाले है जो की Indian market में अपना प्रभुतत्व बनाये हुए है और smartphone king बने बैठे हैं.
चुकी हम most powerful phones के बारे में बात करने वाले है तो इसलिए यहाँ पर phone price को लेकर कोई limit नहीं है ऐसे में अगर आपको इसमें से खरीदना है तो आपको हो सकता है अच्छा खाशा budget लगाना पड़ जाए. हम यहाँ पर पर Apple iPhone के किसी भी smartphone के बारे में बात नहीं करेंगे क्योकि इनका India smartphone market में बहुत कम share हैं.
No.1 Samsung Galaxy S10+:
हज़ारो smartphone brand market में है लेकिन आज भी पूरी दुनिया का सबसे बड़ा phone brand हैं Samsung और यह 2000 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक foldable phone बनता है. Galaxy S10+ सबसे top phones में से एक है. इसके आपको बेहतर feature ही नहीं design की creativity भी देखने को मिलता है.
- OS Android Pie 9.0
- RAM 8 GB
- Camera
- Wireless communication technologies Bluetooth;WiFi Hotspot
- Connectivity technologies 2G;GSM;3G;WCDMA;4G;LTE;FDD;TDD
- Special features Dual SIM, GPS, Accelerometer, Barometer, Fingerprint sensor, Gyro sensor, Geomagnetic sensor, Hall sensor, RGB Light sensor, Proximity sensor
- Other camera features 10MP + 8MP ( Front Camera )
- Battery Power Rating 4100
यह phone हमारे top 5 most powerful phones की लिस्ट में top पर है क्योकि user ने इस phone को camera, performance, display और creativity के आधार पर बहुत पसंद किया है इसे smartphone benchmark test में कुछ इसपर के rating और score मिला।
Antutu benchmark
- CPU :119125
- UX : 72581
- Total score: 360008
Antutu benchmark के आधार पर यह दुनिया का 3rd सबसे बेहतर phone हैं इस phone जो features है वो बेहतर है और सबसे unique हैं अपने जैसा दिखने वाला पहला फ़ोन है जिसमे screen के बीच में camera लगाया गया है.
No.2 OnePlus 7 Pro :
जिस तरह से iPhone एक premium brand phone है ठीक उसी तरह Android में OnePlus के premium brand है और अभी तक market में इसके कुछ phone आये है लेकिन popularity सबसे बेहतर है. OnePlus 7 pro अभी latest launch smartphone हैं जिसमे सभी trending smartphone features दिए गए है. जैसे की
- Popup Camera
- Full width display
- QHD Screen
- Powerful processor
- Fast battery charging support
OnePlus 7 pro फ़ोन अभी market में नया है इसलिए इसके review और rating आपको कुछ top marketplace पर देखने को मिलेगा। लेकिन इसमें ऐसे specifications दिए हुए है जो की इस list का दूसरा सबसे powerful phone बनाते है.
- Processor: Qualcomm Snapdragon 855 (Octa-core, 7nm, up to 2.84 GHz), with Qualcomm AI Engine
- RAM: 6GB/8GB/12GB LPDDR4X
- Wi-Fi: 2×2 MIMO, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, 2.4G/5G
- Display: QHD 6.67 inches, 3120 x 1440 pixels 516ppi & Fluid AMOLED
- Rear camera: 48 + 8MP
GSMarena के bechmark test के हिसाब से यह 3 सबसे powerful phone है जिसमे CPU performance, Camera test और display test शामिल हैं. Antutu पर अभी इसको add नहीं किया गया है लेकिन जल्दी ही top list में शामिल हो जायेगा।
No.3 LG G8 ThinQ:
वैसे तो Phones को market बहुत ज्यादा लोग पसंद नहीं करते है लेकिन quality के हिसाब से LG बेहतर phone बनता है LG की अपनी खुद की technology इतना बेहतर है. LG G8 ThinQ इसका एक proof है market में भले यह phone ज्यादा लोगो के पास ना हो लेकिन Phone ने अपने सभी test को बेहतर score & rating के साथ pass किया है.
हमारे list का यह तीसरा सबसे Powerful phone है जिसमे customers को बेहतर features देखने को मिल सकता है. जैसे की
- Display: 6.1″* QHD+ OLED Display (3120 x 1440, including notch); 564 ppi
- Camera: 12MP Standard, 16MP Super Wide-Angle & 8MP front camera
- Processor: Qualcomm Snapdragon™ 855 Octa-core (up to 2.84 GHz x 1 + 2.42 GHz x 3 + 1.79 GHz x 4)
- Battery: 3,500 mAh Non-Removable
LG G8 ThinQ को सभी top smartphone benchmark test में top 5 में जगह मिला है जिसमे
Antutu Bechmark
- CPU: 110685
- UX: 70251
- Total score: 344743
इसका processor और RAM इसको सबसे best phone बनता है और यह इतना powerful हैं की आप high graphics game जैसे की PUBG mobile game को आसानी से खेल सकते है.
No.4 HUAWEI Mate 20 X
Huawei China का सबसे top smartphone brand में से एक है और इसके बारे में आज कल US Ban का news trend में है America government ने US में ban कर दिया है. Huawei phone के किसी problem की वजह से नहीं बल्कि United state गवर्नमेन्ट को लगा की यह cyber attack कर सकता है.
इन सब बातों को छोड़कर अगर हम इस phones की बात करे तो Huawei दुनिया के सबसे बेहतर फ़ोन बनाने वाली कंपनियों में शुमार है. ऐसे ही नहीं इसके phones में सबसे बेस्ट फीचर मिलता है Huawei Mate 20 X एक powerful feature वाला फ़ोन है जिसमे,
- Display: OLED 7.2 inches display
- Memory: 6 GB RAM + 128 GB ROM
- Camera: 40 MP (Wide Angle Lens, f/1.8 aperture) + 20 MP (Ultra Wide Angle Lens, f/2.2 aperture) + 8 MP (Telephoto, f/2.4 aperture), supports autofocus (laser focus, phase focus, contrast focus), supports AIS (Huawei AI Image Stabilization.
- Battery: 5000 mAh
Huawei Mate 20 X ने हर test को पास करते हुए बेहतर स्थान हासिल किया है. चाहे वो GSMarena हो या Phonearena हर जगह Huawei Mate 20 X ने अपने लिए बेहतर position बनाया है. Antutu bechmark के पर इसको total score मिला है 300583 जो की इसी दुनिया का 11 सबसे powerful फ़ोन बनता है.
No.5 Google Pixel 3
Google pixel 3 benchmark test में दुनिया के top 50 smartphone में जगह बनाने में सफल रहा चुकी चुकी इसका price थोड़ा ज्यादा है इसलिए India में इसके customer कम लेकिन जिनको भी Google phone के performance और feature के बारे में पता है और वह केवल premium दिखने के लिए iPhone खरीदना नहीं चाहते है.
फ़ोन को Quality performance के हिसाब से खरीदना चाहते है तो ऐसे customers को iPhone की जगह Google phone बहुत पसंद है और Pixel 3 एक ऐसा ही फ़ोन है.
- Display: 5.5 inches FHD+ flexible OLED at 443 ppi
- Cameras: 12.2 MP dual-pixel & 8 MP wide-angle and telephoto front camera
- Processors: Qualcomm Snapdragon 845, 2.5 Ghz + 1.6 Ghz, 64-Bit Octa-Core
- Memory and storage: 4 GB LPDDR4x RAM, 64 GB or 128 GB storage
यहाँ हमारे top 5 top most powerful list में शामिल है क्योकि जितने भी customer ने इस phone को ख़रीदा है सभी का review positive है और लोग ऐसे ही phone चाहते है लेकिन price थोड़ा कम होना चाहिए।
दोस्तों, ये India के Top 5 Most Powerful Phones 2022 अगर आपके पास अच्छा खाशा budget हैं तो आप इनमे से कोई phone खरीद सकते है हर के phone कमाल हैं. सभी बेहतर features दिए गए DSLR Camera जैसा mobile camera दिया गया हैं, High quality display मिलेगा। अगर अपने इनमे से कोई phone use करते है तो आप comment में उसके बारे में जरूर बताये।
Comments
nice!
nice!
Very very nice
This is SHIVANSH and this website is very useful.
छोटा भीम थ्रोन ऑफ बाली
Fav movies
i love this website nice
Pokemon
Doraemon
op link
Pokemon